सीधी (ईन्यूज़ एमपी)। जिले में अपराध पर नकेल कसते हुए सीधी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध कोरेक्स बिक्री और अपहरण के मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। दिनांक 07 नवंबर 2024 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थनहवा टोला का एक नाबालिग अपने घर की छत पर रखी पानी की टंकी में अवैध रूप से नशीली कफ सिरप (कोरेक्स) छिपाकर रखे हुए है। पुलिस ने बिना समय गंवाए रेड मारकर 26 शीशियां कफ सिरप (कुल कीमत ₹5200) बरामद कीं। नाबालिग के खिलाफ धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट और 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इसी बीच, 23 सितंबर को अपहरण के मामले में पुलिस ने विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से नाबालिग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर वहां ले गया था। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। एक अन्य मामले में, 27 नवंबर 2023 को एक नाबालिग के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग को बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया। इन कार्रवाइयों में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय और उनकी टीम की अहम भूमिका रही, जिससे जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है। जनता में पुलिस की इस मुस्तैदी से सुरक्षा का विश्वास और बढ़ा है।