सीधी(ईन्यूज एमपी)--म प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार दिनांक 05.11.2024 को व्यवहार न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मझौली दीपक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा ग्राम ताला में स्थित कैलाश स्वर्ण वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मझौली दीपक कुमार अग्रवाल प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। अग्रवाल ने माता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की उपयोगिता का वर्णन किया एवं वृद्धजनों से चर्चा कर उनकों उनके आगामी जीवन के प्रति प्रोत्साहित किया। शिविर में जानकारी देते हुये जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला ने निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी दी। उक्त आयोजित शिविर में देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, बाबूलाल सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डाॅ. कृष्णा कोल चिकित्सा अधिकारी, प्रदीप सोनी फार्माशिष्ट, आर.एस.वर्मा अप्थेल्मिक असिस्टेंट, रामधनी कोल एन.एम.ए., पैनल अधिवक्ता श्याम कार्तिक पाण्डेय, कैलाश स्वर्ण वृद्धाश्रम समिति के अध्यक्ष शिवमणि तिवारी, सचिव रामसिया वैश्य, उपसचिव हरगोविन्द वैश्य एवं उनकी संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। शिविर में आश्रम में निवासरत कुल 25 वृद्धजनों की जांच की गई जिसमें मधुमेह, रक्तचाप एवं अन्य सामान्य जांचें शामिल है।