भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): सीधी पुलिस अधीक्षक डा. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में शहर में चल रहे अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 73,940 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल जब्त की। मामले का विवरण: 1. ग्राम जोगीपुर: मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 8,310 रुपये, 52 ताश के पत्ते, और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। मौके से एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। 2. चकदही: यहां जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 3,160 रुपये बरामद किए गए।3. गांधी चौक पार्किंग स्थल: मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 1,050 रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। 4. स्टेट बैंक के पीछे: चार जुआरियों को गिरफ्तार कर 2,500 रुपये और ताश के पत्ते जब्त किए गए। 5. पुरानी सीधी: यहाँ पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 1,420 रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए। 6. पटेलपुल: छह जुआरी पकड़े गए और उनके पास से 7,500 रुपये और ताश के पत्ते जब्त किए गए। इस अभियान में पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत 6 अलग-अलग मामले दर्ज किए और बड़ी मात्रा में नकदी, ताश के पत्ते व एक मोटरसाइकिल बरामद की। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, उप निरीक्षक विवेक दिवेदी, सहायक उप निरीक्षक राजमणि अहिरवार, आरक्षक शिवा द्विवेदी, शिवेंद्र मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।