enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मिठाई के डिब्बे में छुपा 'मीठा' राज! IAS अंशुमन राज के दरबार में रिश्वत की नई रेसिपी, पकड़ाए 'फर्ज़ी' मिठाईबाज़!"

मिठाई के डिब्बे में छुपा 'मीठा' राज! IAS अंशुमन राज के दरबार में रिश्वत की नई रेसिपी, पकड़ाए 'फर्ज़ी' मिठाईबाज़!"

सीधी(सचीन्द्र मिश्र): सीधी से आई एक सनसनीखेज खबर ने सरकारी गलियारों में खलबली मचा दी है। मामला कुछ यूं है कि दो लोगों ने जिला पंचायत सीईओ IAS अंशुमन राज को एक ऐसा "मिठाई का डिब्बा" पेश किया, जो सिर्फ मिठाई नहीं बल्कि 'कागजी' लिफाफे में छुपी मिठास भी समेटे हुए था। पर अफसोस, इस मिठाई ने उनका स्वाद नहीं बनाया, बल्कि उन्हें पुलिस के मेहमानखाने की सैर करवा दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, IAS अधिकारी अंशुमन राज अपनी कार्यलय में गहन विभागीय मुद्दों में मशगूल थे, तभी दो सज्जन मिठाई के डिब्बे के साथ उपस्थित हुए। जब कलेक्टर साहब ने उत्सुकता से डिब्बे की ओर देखा तो पाया कि मिठाई के साथ एक लिफाफा भी लिपटा हुआ है। पूछने पर सज्जनों ने बताया कि "सिर्फ मिठाई है सर,"और कुछ और.... और फिर इतना कहते ही बाहर निकल गए। मगर अंदर बैठे साहब को कुछ अजीब सा लगा और तुरंत पुलिस को बुलवाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मिठाई प्रेमी उन सज्जनों को पुलिसिया सवालों की मिठास में डुबो दिया। पूछताछ के दौरान मामला खुला कि मिठाई से ज्यादा 'लिफाफे' में रूचि थी। पुलिस ने दोनों सज्जनों को हिरासत में लेकर मिठाई का राज़ और गहरा किया।

कार्रवाई से सरकारी गलियारों में हलचल
बताया जा रहा है कि CEO जिला पंचायत IAS अंशुमन राज के पद संभालते ही क्षेत्र में गजब की सफाई अभियान शुरू हो गई है। पंचायती 'रिवाज' अब कागजी नहीं रह गए, बल्कि इनकी कड़क कार्यवाही ने प्रशासनिक गलियारों में खलबली मचा दी है।

Share:

Leave a Comment