enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हिंदू पंचांग के अनुसार भाईदूज आज, विंध्यवासी उठायेंगें विंध्य के ब्यंजनों का लुफ्त...

हिंदू पंचांग के अनुसार भाईदूज आज, विंध्यवासी उठायेंगें विंध्य के ब्यंजनों का लुफ्त...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) भारतीय हिंदू पंचांग के अनुसार भाई बहनों के खुसहाली का प्रतीक भाईदूज आज मनाया जा रहा है। हर साल यह त्योहार दिवाली के बाद आता है, जिसका इंतजार लोगों को पूरे साल होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं और उनका तिलक करती हैं।

बतादें कि भाईदूज का त्यौहार कंही राखी से कम नही होता यह एक तरह से उसी का रूप है , भाईदूज के दिन बहने भाई का तिलक कर अच्छे पकवानों से सत्कार करती हैं , और एक दूसरे के कल्याण व खुसहाली की कामना करते हैं । मान्यता है कि आजके दिन झूंठ व लड़ाई झगड़ो से गुरेज करना चाहिए व पान खिलाकर बिदा करने की परम्परा है । विंध्यरीजन के ब्यंजनों की बखान क्या करूं विंध्यरीजन के ब्यंजनों का लुफ्त उठाने बाले विंध्यरीजन के विंध्यवासी ही समझ सकते हैं , और आज जरूर हर भाई बहन भाईदूज के अवसर पर एंज्वॉय करेंगें ।

Share:

Leave a Comment