enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में बहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार.

सीधी में बहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार.

सीधी (ईन्यूज एमपी) – पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, और उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 85 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप, परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 95,500 रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी:

1 नवंबर 2024 को, बहरी थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक होण्डा साइन मोटरसाइकल क्रमांक MP 53 ZD 4051 में 85 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप लेकर ग्राम सोनतीर डढिया परसवार रोड पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल एक टीम गठित की गई, जो मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना हुई और टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की गई, जहां एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर बैठा था और दूसरा व्यक्ति पास ही जमीन पर बैठा था। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विकास कुमार दीक्षित (22) और राहुल पटेल (23) बताए। तलाशी के दौरान दोनों के पास से मोबाइल फोन बरामद हुए, साथ ही पीली बोरी में 85 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप पाई गई। आरोपियों के पास इन मादक पदार्थों के परिवहन और विक्रय के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

आरोपियों का यह कृत्य एनडीपीएस एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया। मौके पर ही 25,500 रुपये कीमत के ओनरेक्स कफ सिरप, 50,000 रुपये कीमत की मोटरसाइकल और 20,000 रुपये के दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई से बहरी पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी पर सख्त कदम उठाते हुए इसे रोकने का संदेश दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि इस तरह के अवैध कामों पर लगाम लगाई जाए।


Share:

Leave a Comment