भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों में कमी लाने और समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए एक बार फिर से "समाधान ऑनलाइन" प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत, इस महीने में 12 विभागों के मुद्दों पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि शिकायतों के समाधान में सुधार हो सके। पूर्व में इस प्रक्रिया के तहत 11 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है, और मुख्यमंत्री इस बार भी जन समस्याओं के हल में कसावट लाने के प्रयास में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के इस कदम को जनता के साथ संवाद बढ़ाने और शिकायत निवारण की प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।