सीधी (ईन्यूज एमपी) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सीधी के जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और विधायक रीति पाठक ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए इन योजनाओं को समाज के हित में बताया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय सीधी के लैब टेक्नीशियन दीनानाथ चौबे के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. दीपरानी इसरानी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे सहित अस्पताल के चिकित्सक, स्टाफ और हितग्राही उपस्थित रहे।