सीधी (ईन्यूज एमपी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, छोटे व्यापारियों से बाजार शुल्क नहीं वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर 'वोकल फॉर लोकल' को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय विक्रेताओं से स्वदेशी सामग्रियों, जैसे मिट्टी के दीपक, की खरीद पर जोर दिया है। इसी क्रम में सीधी की विधायक रीति पाठक ने स्थानीय बाजार का दौरा किया और छोटे व्यापारियों का हालचाल जाना। उन्होंने सभी व्यापारियों को अवगत कराया कि दीपोत्सव के दौरान उनसे बाजार शुल्क नहीं लिया जाएगा। श्रीमती पाठक ने बताया कि सीधी के छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला वालों के लिए यह निर्णय विशेष राहत का काम करेगा। विधायक श्रीमती पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान का समर्थन करते हुए स्थानीय महिला व्यापारियों से दीपावली के लिए दीये खरीदे और उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की कि वे भी इस अभियान का समर्थन करें ताकि स्थानीय व्यापार और भारतीय परंपरा को बढ़ावा मिल सके।