सीधी(ईन्यूज एमपी) __ शासकीय महाविद्यालय मड़वास में म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत "वृद्धजनों के प्रति युवाओं का दायित्व " विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हमेशा मार्गदर्शन मिलता है और बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। कार्यक्रम में शिक्षक धीरज नामदेव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परपंरा के नोडल डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सात छात्र-छात्राओ ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान छात्रा चंचल सेन को तथा तृतीय स्थान छात्रा काजल तिवारी को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा, डॉ. निशा सिंह एवं डॉ. संध्या वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के डॉ. संगीता मिश्रा ,डॉ. कमलेश जायसवाल, डॉ. ज्योति रजक,डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. सौरभी गुप्ता, पंकज मिश्रा, . अमिता खरे, प्रो.प्रवीण साकेत, डॉ. राजेश पटेल, . सुरेंद्र, अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।