रीवा (ईन्यूज़ एमपी): शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, रीवा का हीरक जयंती समारोह आगामी नवम्बर माह में गरिमामय और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने महाविद्यालय के सभागार में इस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी होंगी ताकि समारोह यादगार बन सके। यह समारोह तीन दिनों तक चलेगा और इसमें कई गतिविधियाँ और आयोजन शामिल होंगे। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने महाविद्यालय के प्राचार्य और आयोजन समिति के एल्यूमनी सदस्यों से तैयारियों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। श्री शुक्ल ने महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन सुविधाओं जैसे कॉलेज प्रवेश द्वार, सेल्फी स्टैंड, मिनी ऑडिटोरियम, एम्फीथिएटर, और फुटपाथ का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए और कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं को जल्दी और उत्कृष्टता के साथ पूर्ण किया जाए। इस तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह में महाविद्यालय की ऐतिहासिक धरोहरों और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही महाविद्यालय के पूर्व छात्र और विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह के आयोजन में नगर निगम का भी विशेष सहयोग रहेगा। बैठक के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. अग्रवाल, आयोजन समिति के अन्य सदस्य और प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का यह समारोह क्षेत्र के शिक्षा और तकनीकी विकास में महाविद्यालय के योगदान का एक प्रेरणादायी प्रतीक बनेगा।