enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों से विन्ध्य को मिली नई उड़ान...

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों से विन्ध्य को मिली नई उड़ान...

रीवा (ईन्यूज़ एमपी) – रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्क्लेव की बड़ी उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो विन्ध्य क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। इस निवेश से लगभग 30,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा के इस आयोजन में 4 हजार से अधिक उद्यमियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 10 राज्यों के निवेशक शामिल हुए। कॉन्क्लेव में 300 से अधिक वायरसेलर मीटिंग्स और 150 से अधिक विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी रही।

प्रमुख निवेशकों में सिद्धार्थ इंफाटेक ने 12,800 करोड़ रुपये, ऋत्विक प्रोजेक्ट ने 4 हजार करोड़ रुपये, केजीएस सीमेंट ने 14 हजार करोड़ रुपये, पतंजलि ग्रुप ने 1 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा, रामा ग्रुप, बीपीसीएल पेट्रोकेमिकल, शारदा मिनरल्स और आडानी ग्रुप सहित अन्य प्रमुख कंपनियों से भी निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य के विकास के लिए इस कॉन्क्लेव ने नई दिशा दी है। रीवा में 10 मंजिला आईटी पार्क का शिलान्यास किया गया है, जिससे पूरे विन्ध्य क्षेत्र में आईटी उद्योग का विस्तार होगा। इसके अलावा, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश का संयुक्त सोलर ग्रिड स्थापित किया जाएगा, जो दोनों राज्यों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

पर्यटन और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान किया गया। सिंगरौली और कटनी में कंटेनर डिपो बनाए जाएंगे, और विन्ध्य के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और मैहर में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

प्रेस कान्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री जनार्दन मिश्र, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, संचालक जनसंपर्क अंशुल गुप्ता तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment