सीधी (ईन्यूज़ एमपी): संभागीय मुख्यालय रीवा में पहली बार कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में उद्योगों एवं उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए रीवा संभाग की विशेषताओं पर आधारित प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं द्वारा अपने उत्पादों एवं संस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन किया गया। सरकारी संस्थाओं एमपीआईडीसी, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा उद्योगों के लिए चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं, आयात-निर्यात पॉलिसी, जीएसटी शुल्क आदि जानकारी से अवगत कराया गया। प्रदर्शनी के दौरान स्वसहायता समूहों, निजी संस्थाओं तथा स्टार्टअप द्वारा अपने उत्पादों का कौशल प्रदर्शन किया गया। कॉन्क्लेव में सीधी जिले के एक जिला एक उत्पाद में चयनित उत्पाद पंजा दरी कालीन द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व किया गया। पंजा दरी का प्रदर्शन आदर्श स्वसहायता समूह एवं सलमा स्वसहायता समूह के माध्यम से किया गया। सीधी जिले का पंजा दरी अपने चटख रंग, सुंदर डिजाइन और कई वर्षों तक टिकाऊ रहने के लिए प्रसिद्व है। साथ ही उद्यानिकी विभाग सीधी के माध्यम से पीएमएफएमई योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई का भी प्रदर्शन किया गया।