सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में 3 एमपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में 10 दिवसीय कैंप का उद्घाटन कमान अधिकारी संदीप जसपाल ने किया। रीवा, सीधी, सिंगरौली, और मऊगंज जिलों के 19 संस्थाओं से 380 कैडेट्स ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। कैम्प में कैडेट्स को सैन्य विषयों जैसे मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास के लिए जीवन कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अग्नि वीर योजना के तहत भी कैडेट्स को तैयार किया जा रहा है। प्राचार्य विपिन शुक्ला के सहयोग से कैंप का संचालन किया जा रहा है, जो युवाओं को अनुशासन और एकता की भावना से प्रेरित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।