enewsmp.com
Home सीधी दर्पण योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और अनियमितता पर होगी कठोर कार्यवाही- सीईओ

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और अनियमितता पर होगी कठोर कार्यवाही- सीईओ

सीधी(ईन्यूज एमपी) __ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज द्वारा शुक्रवार 18 अक्टूबर को सामुदायिक भवन रामपुर नैकिन के सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं आवास, सहायक यंत्री मनरेगा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ब्लाक समन्वयक आवास एवं एस.बी.एम, पी.सी.ओ.,उपयंत्री तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव तथा ग्रा.रो. सहा. उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गंत माह अक्टूबर 2024 तक के लक्ष्य के विरुद्ध मानव दिवस सृजन, एसटी, एससी परिवारों तथा महिला श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने की समीक्षा करते हुए मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं लक्ष्य पूर्ति किये जाने हेतु कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। मनरेगा योजना से निर्माणाधीन गौशालाओं एवं अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों की समीक्षा के दौरान क्रियान्वयन ऐजेन्सी आर.ई.एस./ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 तथा उसके पूर्व के कार्यों की पूर्णता हेतु उपयंत्रियों एवं सचिव/ग्रामरोजगार सहायकों को समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत प्रदत्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, पी.एम. जनमन आवास पूर्णता एवं अपूर्ण आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम पंचायत भवनों की बाहरी दीवार पर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभांवित हितग्राहियों एवं प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों के नामों को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाये। साथ ही पंचायत समन्वयक अधिकारियों को उनके कलस्टर की ग्राम पंचायतों के लिए आवास योजना का नोडल अधिकारी बनाया जाये।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, एस.आर.एल.एम., तथा सम्बल योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियो को शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुए समस्त योजनाओं में प्रगति करने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता नहीं करने के निर्देश दिये गये।

भरतपुर हैण्डलूम क्राफ्ट का किया निरीक्षण

समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भरतपुर में म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित हैन्डलूम क्राफ्ट का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्रभारी अधिकारी से संचालित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

निर्माण कार्यो का किया अवलोकन

समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कपुरी कोठार में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के अभिसरण से निर्मित तालाब निर्माण कार्य का एवं अन्य कार्यों का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही चंदरेह स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में दर्शन उपरांत सामुदायिक स्वच्छता परिसर चंदरेह का निरीक्षण किया गया, स्वच्छता परिसर में साफ सफाई तथा पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत चंदरेह के सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात ग्राम पंचायत झगरी के कनकटी ग्राम में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन तालाब, गौशाला एवं पंद्रहवां वित्त से निर्मित चबूतरा निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। गौशाला निर्माण कार्य में कमियां पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेन्सी आर.ई.एस. के उपयंत्री को आवश्यक सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये।

Share:

Leave a Comment