भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश की राजनीति में बुधनी और विजयपुर उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। विजयपुर सीट पर बीजेपी से रामनिवास रावत का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है, लेकिन असली सियासी घमासान बुधनी सीट पर हो रहा है, जो शिवराज सिंह चौहान का मजबूत गढ़ मानी जाती है। शिवराज सिंह चौहान, जो इस सीट का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, अपनी विरासत बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। चर्चा है कि शिवराज इस बार अपने बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान को मैदान में उतार सकते हैं। हालांकि, टिकट के लिए 5 नामों की चर्चा जोरों पर है, जिसमें शिवराज के करीबी रमाकांत भार्गव और युवा नेता डॉ. बरखा वर्मा भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, शिवराज अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनके परिवार का कोई सदस्य या विश्वस्त व्यक्ति ही इस सीट से चुनाव लड़े। ऐसे में कार्तिकेय सिंह चौहान की उम्मीदवारी को लेकर कयासबाज़ी बढ़ गई है। कौन होगा शिवराज का उत्तराधिकारी? बुधनी सीट पर इन 5 नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है: 1. कार्तिकेय सिंह चौहान: शिवराज सिंह चौहान के बेटे और राजनीति में उभरता चेहरा। 2. रमाकांत भार्गव: शिवराज के भरोसेमंद और पूर्व सांसद। 3. डॉ. बरखा वर्मा: युवा एडवोकेट, जिन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव का करीबी माना जाता है। 4. रघुनाथ भाटी: सवर्ण जाति के प्रभावशाली नेता। 5. रवि मालवीय: बीजेपी के और एक अन्य प्रमुख नेता, जिनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। अब देखना ये होगा कि शिवराज सिंह चौहान अपने गढ़ बुधनी से किसे चुनावी मैदान में उतारते हैं, और क्या कार्तिकेय सिंह चौहान अपनी पिता की विरासत को आगे ले जाने का मौका पा सकेंगे?