enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनसुनवाई में 170 समस्याओं का आज त्वरित समाधान, लकवा पीड़ित को मिली ट्राईसाइकिल...

जनसुनवाई में 170 समस्याओं का आज त्वरित समाधान, लकवा पीड़ित को मिली ट्राईसाइकिल...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला पंचायत सभागार में हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इस बार की जनसुनवाई में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए 170 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर समस्याओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि बाकी आवेदनों के समाधान के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई।
जनसुनवाई में सिहावल के ग्राम अमिलिया से आए विष्णु बहादुर सिंह चंदेल, जो लकवे के कारण चलने में असक्षम हैं, ने ट्राईसाइकिल की मांग की। उनकी पुरानी ट्राईसाइकिल अब उपयोग लायक नहीं थी। उनकी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित कर उन्हें नई ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह द्वारा सौंपा गया। विष्णु बहादुर सिंह की समस्या का तुरंत समाधान होने पर वे खुश और संतुष्ट नजर आए।

जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमन राज सहित जिले के विभिन्न अधिकारी और उपखंड अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Share:

Leave a Comment