सीधी (ईन्यूज़ एमपी): वर्ष 2024 में सीधी जिले में घोषित स्थानीय अवकाश को चुनाव कार्यों के कारण निरस्त कर दिया गया था। यह आदेश 07 मार्च 2024 को जारी किया गया था, जिसे बाद में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने संशोधित किया। संशोधित आदेश के अनुसार अब जिले में 30 अक्टूबर 2024 को दीपावली (दक्षिण भारतीय) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में लागू होगा, हालांकि कोषागार, उपकोषागार और बैंक इस अवकाश से बाहर रहेंगे। इससे पहले, अवकाश चुनाव कार्यों की वजह से स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब दीपावली के पावन अवसर पर जिले के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को राहत मिल सकेगी। जिले के नागरिकों के लिए यह अवकाश उत्सव मनाने का एक अतिरिक्त मौका प्रदान करेगा, और यह निर्णय सीधी प्रशासन द्वारा दीपावली के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।