सीधी (ईन्यूज एमपी): प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नरों, आईजी, कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने और विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन और मजबूत कानून व्यवस्था से ही प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध और परिणाममूलक तरीके से लागू करने पर जोर दिया। औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे पर जोर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए निवेश आवश्यक है, जिसके लिए बेहतर अधोसंरचना विकसित की जा रही है। उन्होंने सभी परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता और समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा मुख्य सचिव ने त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने की बात कही, ताकि कानून व्यवस्था मजबूत हो। प्रमुख निर्देश: प्रशासनिक कार्यों में संवेदनशीलता और जनता से संवाद पर विशेष जोर लंबित प्रकरणों की समीक्षा और समस्याओं का समाधान सिंचाई परियोजनाओं की समयबद्ध मरम्मत और अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता डीएपी खाद की कमी को देखते हुए एनपीके और एसएसपी के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक करना। वहीं नए बने जिलों में कमिश्नरों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है, जहां मुख्य जिलों के अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। डीजीपी का सुझाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने बताया कि त्यौहारों के दौरान पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने मिलकर बेहतर समन्वय से काम किया। उन्होंने निराश्रित गौवंश की समस्या पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई और नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान को जारी रखने पर जोर दिया। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि नवरात्रि मेले में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे और दीपावली के अवसर पर चित्रकूट में 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।