enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के साढे चार लाख कर्मचारियों को दीवाली का तोफा , मोहन का मूड़ बदला तो मन में लड्डू...?

मध्यप्रदेश के साढे चार लाख कर्मचारियों को दीवाली का तोफा , मोहन का मूड़ बदला तो मन में लड्डू...?

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश सरकार अब दीपावली पर साढ़े सात लाख कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देने और त्योहार की अग्रिम राशि बढ़ाने के मूड़ में है। फिलहाल प्रदेश के कर्मचारी केंद्र से महंगाई भत्ते में चार फीसदी पीछे चल रहे हैं। इससे कर्मचारियों को 620 से 5640 रुपए का प्रतिमाह नुकसान उठाना पड़ रहा है। फिलहाल मोहन सरकार कर्मचारियों के हितार्थ दीवाली उपहार कज तौर पर प्लानिंग कर रही है ..अगर मोहन का मूड़ बदला तो मन में ही कर्मचारियों को लड्डू नसीब होगा ....?


दरअसल केंद्र और प्रदेश के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते को लेकर दूरियां बढ़ गई हैं। केंद्र के कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश के कर्मचारियों का मार्च में चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। इसे मिलाकर वर्तमान में 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब कर्मचारियों का चार फीसदी महंगाई भत्ता एक जुलाई 2024 से लंबित है। केंद्र भी एक बार फिर तीन या चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 54 फीसदी हो जाएगा। इससे पहले मप्र सरकार अपने साढ़े सात लाख कर्मचारियों को लंबित चार फीसदी महंगाई भत्ता देकर दीपावली का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि चार फीसदी महंगाई भत्ता देने पर सरकार पर हर साल करीब 1440 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आता है।

Share:

Leave a Comment