भोपाल (ईन्यूज एमपी): आने वाले 6 महीनों में भोपाल के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा मिलने जा रही है, जब 2411 करोड़ रुपये के दो विशाल प्रोजेक्ट्स का काम शुरू होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने शहर की प्रमुख सड़क अयोध्या बायपास को 4 लेन से 6 लेन में बदलने की योजना तैयार कर ली है। इस प्रोजेक्ट के साथ 8 फ्लाईओवर और एक एलीवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे भोपाल के ट्रैफिक जाम की समस्या को स्थायी रूप से हल किया जा सकेगा। केंद्र सरकार की मंजूरी से जल्द शुरू होंगे काम केंद्र सरकार ने 8 महीने पहले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। अब जल्द ही NHAI इस परियोजना पर काम शुरू करने जा रही है, जो अगले 6 महीनों में धरातल पर उतरने की उम्मीद है। अयोध्या बायपास को 6 लेन में तब्दील करने के साथ-साथ नए फ्लाईओवर और एलीवेटेड कॉरिडोर शहर की यातायात व्यवस्था को बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे। ट्रैफिक जाम और हादसों में आएगी कमी इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य भोपाल में यातायात की भीड़ को कम करना और शहर में यात्रा को अधिक सुगम बनाना है। 6 लेन का बायपास, फ्लाईओवर और एलीवेटेड कॉरिडोर की मदद से शहर के प्रमुख स्थानों के बीच आवागमन आसान होगा, जिससे न केवल यात्रा का समय घटेगा बल्कि ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों में भी कमी आएगी। भोपाल के बढ़ते शहरीकरण और तेजी से बढ़ते यातायात को देखते हुए यह प्रोजेक्ट शहर की विकास गति को बनाए रखने में अहम साबित होगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद भोपाल के नागरिकों को एक स्मार्ट और सुरक्षित सड़क नेटवर्क का लाभ मिलेगा, जो आने वाले वर्षों में शहर को और भी अधिक विकसित और आधुनिक बनाएगा। यह मेगा प्रोजेक्ट न सिर्फ भोपाल की सड़कों को स्मार्ट बनाएगा बल्कि शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नया आयाम देगा।