सीधी (ईन्यूज एमपी): जिले के ग्राम टिकरी में शनिवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जब 22 वर्षीय रिंकू यादव नदी के तेज बहाव में बह गया। यह हादसा तब हुआ जब मूर्ति विसर्जन के बाद वह नहाने के लिए नदी में उतरा, लेकिन गहरे पानी और तेज धारा के कारण बहता चला गया। आपको बता दें कि रिंकू यादव, ग्राम परासी का निवासी था, मूर्ति विसर्जन के बाद शाम करीब 6 बजे नदी में नहाने गया। कुछ ही देर में वह नदी के गहरे हिस्से में पहुंच गया और तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी की तीव्र धारा के सामने वे बेबस हो गए। घटना की सूचना मिलते ही टिकरी चौकी प्रभारी एएसआई प्रमोद तिवारी ने तत्काल एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) को सूचित किया। तीन घंटे के कठिन सर्च ऑपरेशन के बाद, रात 9:30 बजे एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से रिंकू का शव बरामद किया गया। वही इस घटना के बाद मृतक के परिवार को जब घटना की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता भाई लाल यादव को जब शव सौंपा गया, तो वहां का माहौल गमगीन हो गया।