enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम के लिए छात्रों का वेरिफिकेशन पूरा, दिसंबर तक आ जाएगी डेट शीट

बोर्ड एग्जाम के लिए छात्रों का वेरिफिकेशन पूरा, दिसंबर तक आ जाएगी डेट शीट

ग्वालियर( ईन्यूजएमपी) __ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE 2025) की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। पिछले वर्षों का ट्रेंड देखें तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के करीब दो महीने पहले डेटशीट जारी करता है। ऐसे में उम्मीद है कि दिसंबर महीने में सीबीएसई की ओर से 10वीं एवं 12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी। बोर्ड के लिए अभी हाल ही में स्कूलों में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया गया, जिसकी अंतिम तिथि चार अक्टूबर रखी गई थी, वहीं अभिभावकों को समय 27 सितंबर तक दिया गया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष2025 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 44 लाख से अधिक छात्रों के बैठने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं शहर से तकरीबन 15 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा अगले साल फरवरी में शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार सीबीएसई ने जरूरी निर्देश जारी किया है। 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और रिकार्डिंग की जाएगी। सीबीएसई ने इसकी तैयारियों को लेकर सभी स्कूल को मेल कर दिया है। इस बदलाव का उद्देश्य पारदर्शी परीक्षा कराया जाना है।स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से 12 अंकों का स्पेशल अपार आइडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स की पहचान अपार आइडी के 12 स्पेशल डिजिट होंगे। इन अंकों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई संबंधित पूरा डाटा रहेगा। आधार कार्ड की तरह ही स्टूडेंट्स की पहचान के लिए अपार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। इसमें भी आधार कार्ड की तरह 12 अंकों का एक खास आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा।

• इसके लिए अभिभावकों की रजामंदी जरूरी होगी। नियम अनुसार प्रदेश के कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स

को पढ़ाई रखने के लिए अपार आइडी बनवाना जरूरी है। ऐसा होने के बाद शहर के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई संबंधित ब्योरा केवल एक क्लिक पर मिल जाएगा। इसके लिए अपार आइडी के जरिए स्टूडेंट्स की शैक्षिक कुंडली तैयार की जा रही है।

Share:

Leave a Comment