enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में मूर्ति विसर्जन की बड़ी तैयारी! अफसरों की हुई तैनाती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..

सीधी में मूर्ति विसर्जन की बड़ी तैयारी! अफसरों की हुई तैनाती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..

सीधी(ईन्यूज एमपी)- 12 अक्टूबर 2024 को दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तिथि निर्धारित की गई है, और जिले के विभिन्न स्थानों पर विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विस्तृत आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आदेशानुसार, तहसीलदार और कार्यपालिक दण्डाधिकारी गोपद बनास तथा जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सोन नदी गऊघाट में विसर्जन की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, अन्य क्षेत्रों में भी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें सोन नदी जोगदहा अमिलिया, सोन नदी कोल्दहा चुरहट, भंवर सेन रामपुर नैकिन, बनास नदी सेहड़ा मझौली, और गोपद नदी गोतरा घाट शामिल हैं।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कमांडेंट होमगार्ड सीधी द्वारा सभी विसर्जन स्थलों पर तैराक, गोताखोर, रस्सी, नाव और अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रत्येक स्थल पर चिकित्सकीय दल और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

नगर पालिका अधिकारी शहरी क्षेत्र में और जनपद पंचायत के सीईओ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, लाइट और बैरिकेडिंग जैसी सुविधाओं की देखरेख करेंगे। इसके साथ ही उपखंड दण्डाधिकारी अपने क्षेत्रों की शांति और व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे, और तहसीलदार व नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कोटवारों को मूर्ति विसर्जन स्थलों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Share:

Leave a Comment