enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आखिर क्यों भड़क उठे जिला पंचायत के CEO अंशुमन? लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, सख्त निर्देश जारी...

आखिर क्यों भड़क उठे जिला पंचायत के CEO अंशुमन? लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, सख्त निर्देश जारी...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (IAS) अंशुमन राज की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की तलवार लटक गई। जनपद पंचायत कुसमी के सभागार में आयोजित इस बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। CEO अंशुमन ने बैठक के दौरान कई अधिकारियों को अनियमितता और लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट संदेश दिया कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे शासन की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। अंशुमन राज ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अब कतई सहन नहीं किया जाएगा।
बैठक के बाद CEO अंशुमन ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर भगवार का निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई और पानी की उचित व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद ग्राम पंचायत कोड़ार की देवकी नंदन गौशाला का निरीक्षण किया, जहां भी अनियमितताएं पाई गईं। अंशुमन ने इन सभी स्थानों पर तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

समझा जा सकता है कि अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त नजर रखी जाएगी, ताकि सरकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो सके और लापरवाही के मामलों पर रोक लगे।

Share:

Leave a Comment