सीधी( ईन्यूजएमपी) __ नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस बार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 140 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में जनपद पंचायत मझौली के ग्राम अमहिया से आये सत्यनारायण सिंह ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से बताया कि पोलियो के कारण वह चलने में असक्षम है। उन्हें घर में या कहीं भी आने-जाने के लिए सहारे की आवश्यकता पड़ती है। वह अपना काम स्वयं नहीं कर पाते हैं। उन्होने कहा कि यदि उन्हें ट्राई साइकिल प्राप्त हो जाये तो वे अपना कार्य किसी के सहारे के बिना भी स्वयं कर सकेगें और कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पहले एक बार ट्राई सायकिल प्राप्त हुई थी लेकिन अब वह चलने लायक नहीं थी। उक्त आवेदक की शारीरिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा उन्हें सहायक उपकरण प्रदान कराए। आज समस्या का त्वरित निराकरण होने पर सत्यनारायण खुश और संतुष्ट दिखे। जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पड़रा के राजपति प्रजापति पिता केशव प्रजापति मिट्टी के बर्तन बनाकर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जनसुनवाई में उन्होंने बताया कि पिछले 4 महीने से मिट्टी के बर्तन एवं दिये बनाकर रखा हुआ था, 05 अक्टूबर को पकाने के लिए सभी बने हुये मिट्टी के बर्तनों एवं दिये को बाहर निकालकर धूप में सुखाने के लिए फैला कर रखा हुआ था, तभी अचानक तेज बारिश होने के कारण सभी बर्तन गीले होकर नष्ट हो गए हैं। इससे 4 महीने की मेहनत पानी के कारण बर्बाद हो गई है। अब अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दाने दाने का मोहताज होना पड़ रहा है। दीपावली का त्योहार भी नजदीक है इस कारण अब पुनः इतनी जल्दी बर्तन और दिये तैयार नहीं हो सकते। आवेदक की स्थिति पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें रेड क्रॉस समिति के माध्यम से 05 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई गई। साथ ही जिला प्रबंधक आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया कि इन्हें समूह में जोड़कर शासन की योजनाओं का लाभ दें। समस्या का तुरंत निराकरण होने पर हितग्राही राजपति प्रजापति और उनके परिवारजन अत्यधिक प्रसन्न दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसे विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन ने हमारा सहयोग किया इसके लिए वह आभारी हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमान राज सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।