enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ड्रग्स मामले में कांग्रेस के निशाने पर उप-मुख्यमंत्री देवड़ा, आरोपित के साथ फोटो जारी कर मांगा त्यागपत्र

ड्रग्स मामले में कांग्रेस के निशाने पर उप-मुख्यमंत्री देवड़ा, आरोपित के साथ फोटो जारी कर मांगा त्यागपत्र

भोपाल ( ईन्यूजएमपी) __ भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र बगरोदा में गुजरात एटीएस और एनसीबी की छापेमारी कार्रवाई में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस ने मंदसौर से पकड़े गए आरोपित हरीश आंजना का उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ फोटो जारी कर त्यागपत्र मांगा और पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न उठाए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि भोपाल में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई कर ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और सामग्री को पकड़ा, यह चौकाने वाला है। लचर पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न भी है कि किसी को कानोंकान भनक भी नहीं लगी। पटवारी ने आरोपित को राजनीतिक संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंदसौर से जो आरोपित पकड़ा गया, उसके साथ उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के फोटो इंटरनेट मीडिया परप्रसारित हो रहे हैं। उन्हें त्यागपत्र देना चाहिए, अन्यथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए देवड़ा को मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए।

दिग्विजय ने भी घेरा

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके गुजरात पुलिस और केंद्र सरकार को भोपाल में एमडी ड्रग्स पकड़ने के लिए बधाई देते हुए प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है- अफीम गांजे के स्थान पर एमडी ड्रग्स आ गया है, जो पूरे देश में रेव पार्टियों में खुले रूप से लिया जा

रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुलिस, जो आज भी बैठी है, उसे सब जानकारी रही है। केवल हफ्ता वसूली चालू थी, जो मुर्गी सोने का अंडा देती है, उसे कौन मारेगा? 20 साल में प्रदेश में भाजपा के नेताओं को प्रशासन व पुलिस ने खूब खिलाया है और खूब खाया है।

भाजपा नेता बोले- मप्र को बदनाम कर रही कांग्रेस

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने डिप्टी सीएम देवड़ा के बचाव में कहा कि राजनीति में कोई किसी के साथ फोटो

खिंचवा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वह व्यक्ति कौन है। आरोपित का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पाकिस्तान के परस्त इल्हान उमर और कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहे डा. मनमोहन सिंह की यासीन मलिक के साथ फोटो क्या जीतू पटवारी भूल गए हैं।

विष्णुदत्त ने कांग्रेस नेताओं के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस और इंटेलिजेंस, गुजरात एटीएस और एनसीबी द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन
की सफलता से कांग्रेस के नेताओं में खलबली मची हुई है। कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ने एवं प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है। विष्णुदत्त ने कहा कि इंटेलिजेंस क्या जीतू पटवारी से पूछकर काम करेगी? प्रदेश की पुलिस को कार्रवाई के बारे में पता नहीं होने की बात कहकर कांग्रेस झूठ का षड्यंत्र रच रही है।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी

एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि राजनीति में कोई भी किसी के साथ फोटो क्लिक करवा सकता है। 5,600 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपित तुषार गोयल के साथ अपने संबंधियों और नेताओं की फोटो पर कांग्रेसी कहते हैं कि राजनीति में कोई भी साथ खड़ा होकर तस्वीर खिंचवा सकता है, किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वो आरोपित है, लेकिन किसी और नेता के साथ आरोपित की फोटो सामने आ जाए तो बिलबिलाने लगते हैं।

Share:

Leave a Comment