enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MD ड्रग्स फैक्ट्री केस: फैक्ट्री मालिकों पर FIR, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से जुड़े तार, CM मोहन ने कहीं ये बात...

MD ड्रग्स फैक्ट्री केस: फैक्ट्री मालिकों पर FIR, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से जुड़े तार, CM मोहन ने कहीं ये बात...

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस में मध्य प्रदेश पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिकों एस.के. सिंह और जयदीप के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपनी फैक्ट्री को किराए पर देने की जानकारी MPIDC और पुलिस को नहीं दी थी, जो कि पुलिस कमिश्नर के आदेश का उल्लंघन है। फैक्ट्री को 2022 में तैयार किया गया था, जिसे एस.के. सिंह ने 6 महीने पहले आरोपी अमित चतुर्वेदी को किराए पर दिया था।

इस मामले में पुलिस ने धारा 223 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह से जुड़ी हुई थी, और दिल्ली में पकड़ी गई कोकीन फैक्ट्री भी इसी गिरोह का हिस्सा थी। गिरोह के प्रमुख सदस्यों जैसे तुषार गोयल, जस्सी, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी, और भरत कुमार जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यूके और दुबई तक ड्रग्स सप्लाई करने की योजना का भी खुलासा किया। इस कार्रवाई को लेकर गुजरात के राज्य मंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन को पत्र लिखा, जिसके बाद सीएम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश में कठोरतम कार्रवाई की जा रही है, और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस मुद्दे पर संयुक्त कार्रवाई हो रही है।

Share:

Leave a Comment