इंदौर (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता और इंदौर सांसद शंकर लालवानी की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांसद की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए। अधिकांश लोगों को यह जानकारी सांसद के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों के जरिए मिली, जहां सांसद ने अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी। शंकर लालवानी, जो अपनी समर्पित नेतृत्व शैली के लिए जाने जाते हैं, ने बीमार होने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी बीजेपी के 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' अभियान को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और इसे अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी साझा किया। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर गैर-राजनीतिक पेशेवरों को भाजपा की सदस्यता दिलाकर अपना कर्तव्य निभाया।" गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सांसद शंकर लालवानी की तबियत खराब हुई हो। इससे पहले जून माह में भी चुनावी प्रक्रिया के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।