enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 'विश्व गुरु के रूप में शिक्षक परंपरा को स्थापित करना चाहता है भारत', समारोह में बोले CM मोहन यादव

'विश्व गुरु के रूप में शिक्षक परंपरा को स्थापित करना चाहता है भारत', समारोह में बोले CM मोहन यादव

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित 'शिक्षा भूषण अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह' में कहा कि भारत का लक्ष्य है विश्व गुरु के रूप में अपनी शिक्षक परंपरा को पुनः स्थापित करना। उन्होंने गुरुकुल परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चाणक्य से लेकर विक्रमादित्य तक इस परंपरा ने सदियों से भारतीय शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाया है।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था देश की उन्नति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं और उनकी भूमिका समाज को नैतिक और व्यावहारिक शिक्षा देने में महत्वपूर्ण है। समारोह में सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी ने भी शिक्षा के वास्तविक स्वरूप और जीवन मूल्यों के विकास पर बल दिया।

Share:

Leave a Comment