ग्वालियर (ईन्यूज़ एमपी): ग्वालियर में रूप सिंह स्टेडियम के पास पुलिस की मुस्तैद कार्रवाई ने क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों को ब्लैक मार्केटिंग से बचाया है। भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले बहुचर्चित T20 क्रिकेट मैच के टिकटों को ब्लैक में बेचने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन टिकटों की कुल कीमत 11,647 रुपये है, जिसे आरोपियों ने दोगुनी कीमत पर बेचने की कोशिश की थी। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी: 1. कृष्णा शर्मा (18 वर्ष), महलगांव निवासी, कदम साहब का बाड़ा का रहने वाला, जिसके पास से 1115 रुपये के 2 टिकट बरामद हुए। 2. अमृत दुसैजा (18 वर्ष), समाधिया कॉलोनी का निवासी, जिसके पास 3098 रुपये और 1859 रुपये के 2 टिकट थे। 3. अमन शर्मा (19 वर्ष), शिंदे की छावनी का निवासी, जिसके पास 1115 रुपये वाले 4 टिकट मिले। क्राइम ब्रांच की टीम ने इन आरोपियों को रूप सिंह स्टेडियम रोड पार्क, सिटी सेंटर के पास पकड़ा, जब वे टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे थे। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व अपराध शाखा के थाना प्रभारी TI अजय सिंह पंवार ने किया, जिनके निर्देशन में SI दिव्या तिवारी और उनकी टीम ने इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम में ASI दिनेश सिंह तोमर, HC अजय शर्मा, आरक्षक पवन झा, भानुप्रताप कुशवाह, रत्नेश राजावत, और ऋषि राठौड़ शामिल थे, जिन्होंने तेजी से आरोपियों को धर दबोचा। टिकटों की ब्लैकिंग की कोशिश नाकाम: तीनों आरोपियों से कुल 8 टिकट बरामद किए गए, जिनकी वास्तविक कीमत 11,647 रुपये है। ये टिकट दोगुनी कीमत पर बेचे जा रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से टिकट ब्लैकिंग का धंधा नाकाम हो गया और क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी राहत मिली।