enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र मे मॉ जगदम्बा की मूर्ति सहित मंदिर हुई गायब।

सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र मे मॉ जगदम्बा की मूर्ति सहित मंदिर हुई गायब।

सीधी ( ईन्यूजएमपी) _ सीधी में आदिवासी अंचल कुसमी के बीच जंगल में आस्था का केंद्र तुर्रानाथ धाम स्थित था। हजारों साल पुराना मां जगदंबा का मंदिर बना हुआ था। नवरात्र के पहले ही दिन मां जगदंबा की मूर्ति तो मूर्ति मंदिर ही चोरों ने उखाड़ दिया
नवरात्र के पहले दिन जब माता का दर्शन करने श्रद्धालु मंदिर के पास पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। माता की मूर्ति ही नहीं मंदिर भी गायब हो गया उसे जेसीबी से खोदकर चोर उठाकर ले गए। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दी गई जहां मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
कहने को तो वन विभाग के कर्मचारी हमेशा वन के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य करते हैं। लेकिन वन विभाग की टीम को इसके बारे में कोई सूचना ही नहीं है। जंगल के बीचों-बीच बना यह मंदिर आस्था का केंद्र था जो हजारों साल पुराना बताया गया है।वन विभाग के कर्मचारियों को इस बात की अभी तक भनक नहीं है। सुबह से लेकर दोपहर तक में सभी लोग वहां मौजूद रहे हैं लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर यह देखने तक नहीं आया

Share:

Leave a Comment