enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का आज सीधी सिंगरौली दौरा , करेंगे नवनिर्मित 2 लेन गोपद पुल का शुभारंभ...

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का आज सीधी सिंगरौली दौरा , करेंगे नवनिर्मित 2 लेन गोपद पुल का शुभारंभ...

सीधी ( ईन्यूजएमपी)सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 39 के 114 प्लस 443 पर स्थित गोपद पुल 2 लेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल दिनांक 04.10.2024 को सुबह 11.30 बजे गोपद पुल का शुभारंभ करेंगे।

गोपद नदी पर नव निर्मित पुल की लंबाई 320 मीटर, ऊचाई 21.50 मीटर है। 10.55 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित गोपद ब्रिज के निर्माण होने से सीधी से सिंगरौली यात्रा के दौरान लगभग 1.4 किमी की लंबाई कम होगी। साथ ही पुराने पुल पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ सीधी से सिंगरौली की यात्रा करने में लगभग आधे घंटे के समय की बचत होगी।
अपर जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी कर उप मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु एस.पी. मिश्रा उपखण्ड दण्डाधिकारी सिहावल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment