enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीईओ जिला पंचायत ने किया दुलारे जायसवाल की समस्या का त्वरित निराकरण

सीईओ जिला पंचायत ने किया दुलारे जायसवाल की समस्या का त्वरित निराकरण

सीधी(ईन्यूज एमपी)___ साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमान राज द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण किए जा रहे थे, उसी दौरान जनपद पंचायत सीधी के ग्राम बगैहा गांधीग्राम के निवासी वृद्धजन दुलारे जायसवाल उम्र 85 वर्ष ने अपने शिकायती आवेदन पत्र में बताया कि 3 माह से पेंशन नहीं मिल रही है जिस कारण से जीवन सुचारु रूप से नहीं चल रहा है और उम्र काफी हो जाने के कारण आंख से देखने में भी समस्या हो रही है। उनकी समस्या का त्वरित समाधान करते हुए सीईओ जिला पंचायत में उनकी पेंशन की जांच कर तत्काल पेंशन चालू कराया और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भेजने की व्यवस्था की। समस्या का त्वरित निराकरण होने से दुलारे जायसवाल अत्यधिक प्रसन्न दिखे और उन्होंने कहा कि हमने यह नहीं सोचा था कि हमारी समस्या का निराकरण इतना जल्दी हो जाएगा। समस्या का तुरंत निराकरण होने पर उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सीईओ जिला पंचायत में कहा कि हमारे समाज में वृद्धजनों का सम्मान हो, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। वृद्धजनों को भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक सहायता की अत्यंत आवश्यकता होती है ताकि वे अकेलेपन या अवसाद की स्थति में न आ पाएं। इसलिए अपने आसपास वृद्धजनों के पास कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। एक शासकीय सेवक के रूप में भी उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करें।

Share:

Leave a Comment