enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कूल में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 90 हजार का सामान बरामद...

कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कूल में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 90 हजार का सामान बरामद...

कुसमी (ईन्यूज़ एमपी): कुसमी पुलिस ने स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 हजार रुपये कीमती सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भूपेश बैस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मामला विवरण:
सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य राजेश पाण्डेय ने 30 सितंबर 2024 को कुसमी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20-21 सितंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूल का ताला तोड़कर कम्प्यूटर, प्रिंटर और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में मणिशंकर सेन उर्फ टाइगर सेन (निवासी भगवार), अजय साहू (निवासी भगवार), और सोनू साहू (निवासी बंजारी) ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए कम्प्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस और अन्य उपकरण बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 90 हजार रुपये आंकी गई है।

जिला बदर आरोपी की गिरफ्तारी:
मणिशंकर सेन उर्फ टाइगर सेन पहले से जिला बदर का आरोपी था, जिसे कलेक्टर महोदय द्वारा आदेश जारी कर जिला बदर किया गया था। आदेशों का उल्लंघन करने पर उसे धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Share:

Leave a Comment