भोपाल (ईन्यूज एमपी): मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव अनुराग जैन आज राजधानी भोपाल पहुंचने वाले हैं। सुबह 7:20 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर उनका आगमन होगा, जहां प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद, जैन मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे, जहां वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। अनुराग जैन आज सुबह 10:00 बजे मंत्रालय में नए मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। राज्य के प्रशासनिक तंत्र में इस बदलाव से महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद की जा रही है। जैन की नियुक्ति मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्राथमिकताओं में रही है, और उनकी विशेषज्ञता को लेकर सरकार में खासा भरोसा जताया जा रहा है। भोपाल पहुंचने के बाद, जैन सबसे पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, जहां वे प्रदेश के प्रशासनिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद, मंत्रालय में वे मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। जैन की नियुक्ति को लेकर प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में काफी उत्साह है, क्योंकि उन्हें उनके व्यापक अनुभव और कुशल नेतृत्व के लिए जाना जाता है।