enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्टार डांस एकेडमी का ग्रैंड गरबा नाइट सीधी में, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल करेंगें शिरकत...

स्टार डांस एकेडमी का ग्रैंड गरबा नाइट सीधी में, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल करेंगें शिरकत...

सीधी (ईन्यूज एमपी) स्टार डांस एकेडमी सीधी द्वारा आयोजित ग्रैंड गरबा नाइट सीजन 5 इस बार एक भव्य आयोजन के रूप में प्रस्तुत होने जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर 2024 को शाम 7 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय, सीधी के ग्राउंड में किया जाएगा।

बतादें कि संस्था के संरक्षक समाजसेवी वरिष्ठ व्यापारी कमल कामदार , प्रेस फोटो ग्राफर राहुल वर्मा , संचालक सुमित भारती , शिवम शुक्ला और आकाश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री को आमंत्रित करते हुए आयोजन की विशेषताएं साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले 30 दिनों से 200 से अधिक बच्चे इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। इन बच्चों में जोश और उत्साह का माहौल है, और उनके द्वारा प्रस्तुत गरबा नृत्य को लेकर हर कोई उत्साहित है।

सीजन 5 में इस बार और भी अधिक भव्यता की उम्मीद है, क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम में 10,000 से अधिक दर्शकों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही, मध्य प्रदेश के 500 से अधिक बच्चे इस आयोजन में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। स्टार डांस एकेडमी पिछले कई वर्षों से इस तरह के आयोजनों में अपनी पहचान बना चुकी है, और इस वर्ष का आयोजन भी उसी उत्कृष्टता को दोहराने जा रहा है । देखना होगा सीधी की इस धरा में यह आयोजन कितना सार्थक साबित होगा बेसब्री से इंतजार है ।

Share:

Leave a Comment