सीधी (ईन्यूज एमपी): सीधी जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 30,000 रुपये की 175 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। दिनांक 28 सितंबर 2024 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मडरिया बायपास मोदी ग्राउंड के पास दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (कोरेक्स कफ सिरप) लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया और एक विशेष टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस टीम ने मडरिया बायपास मोदी ग्राउंड पर छापा मारा, जहां दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद थे। उनमें से एक व्यक्ति के पास बोरी थी, जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी: 1. नीलेश पांडे, पिता रोहिणी पांडे, उम्र 24 वर्ष, निवासी देवतालाब थाना लौर, जिला मऊगंज। 2. एक विधि प्रतिकूल बालक, जिसे बाल कल्याण अधिकारी द्वारा सादी वर्दी में चेक किया गया। जब्त सामग्री: 175 शीशी नशीली कफ सिरप (कीमत: 30,000 रुपये) 3 मोबाइल फोन (कीमत: 30,000 रुपये) पुलिस द्वारा जब आरोपियों से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे प्रस्तुत करने में विफल रहे। उनके पास नशीली कफ सिरप की कोई वैध अनुमति नहीं थी, जिसके चलते पुलिस ने यह सामग्री जब्त कर ली। जब्त कफ सिरप और मोबाइल की कुल कीमत 60,000 रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस पूरी कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उपनिरीक्षक तरुण वेडिया, सहायक उपनिरीक्षक मनसुखलाल वर्मा, और वाहन चालक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके समर्पण और तेजी से किए गए कार्य ने इस सफलता को संभव बनाया। सीधी जिले की पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई से स्थानीय समुदाय में सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में जिले में ऐसे अवैध कार्यों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यवाही ने न केवल शहर की सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।