सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के स्वास्थ्य विभाग के करीब 600 कर्मचारियों को सितंबर महीने का वेतन नहीं मिल पाएगा। इस देरी का कारण प्रशासनिक प्रक्रियाओं में अड़चनें बताई जा रही हैं। दरअसल, 31 अगस्त 2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आई जे गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद, डॉ. सुनीता तिवारी को सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया था, लेकिन उन्हें आहरण और संवितरण अधिकार (Drawing and Disbursing Officer - DDO) अभी तक नहीं सौंपे गए हैं। दरअसल सीधी जिले में वर्तमान में सीएमएचओ का प्रभार संभाल रहीं डॉ. सुनीता तिवारी को अभी तक वेतन वितरण संबंधी अधिकार नहीं मिले हैं, जिसके चलते सितंबर का वेतन सभी कर्मचारियों को नहीं मिल सका है। यह समस्या तब और बढ़ गई जब पहले से लंबित प्रशासनिक प्रक्रियाएं अभी तक सुलझ नहीं पाईं। कर्मचारियों ने चिंता व्यक्त की है कि अगर समय पर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उन्हें गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सीधी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इस देरी पर नाराजगी जताई है। वेतन न मिलने से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और कई कर्मचारियों को अपने मासिक खर्चों को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनका वेतन मिल सके। यदि जल्द ही इस मामले को नहीं सुलझाया गया, तो यह कर्मचारियों के बीच और भी गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। आहरण और संवितरण अधिकार का जल्दी हस्तांतरण होने पर ही कर्मचारियों का वेतन वितरण संभव हो पाएगा। सीधी जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन से संबंधित इस समस्या का समाधान जल्द होना आवश्यक है ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारी राहत महसूस कर सकें।