enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 13 मोबाइल और बाइक बरामद...

सीधी पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 13 मोबाइल और बाइक बरामद...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़े मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय की टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिनेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
23 सितंबर 2024 को फरियादी मिथुन रावत अपने गांव भगेसर से सीधी शहर के सम्राट चौक पर अपनी बहनों के साथ पहुंचा था। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी सहायता करने का नाटक करते हुए उसे अस्पताल तक पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही उस संदिग्ध व्यक्ति ने मिथुन रावत का मोबाइल छीनकर मौके से बाइक पर फरार हो गया। फरियादी द्वारा अस्पताल में आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी का नाम दिनेश प्रजापति है, जो पहले भी इस प्रकार की घटनाओं में शामिल रहा है।

फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 723/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश प्रजापति (उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम सपनी दुआरी, थाना जमोडी, जिला सीधी) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई मोबाइल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के पास से फरियादी का चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सीधी शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी किए गए कुल 13 मोबाइल फोन भी बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 2,01,500 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक (नंबर MP 53 ZA 0495) को भी जब्त कर लिया गया, जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है।

कुल बरामद सामग्री:
13 मोबाइल फोन (कुल कीमत 2,01,500 रुपये)
स्प्लेंडर बाइक (कीमत 60,000 रुपये)
कुल बरामद सामग्री की कीमत 2,61,500 रुपये है।


टीम का सराहनीय योगदान:
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी, प्रधान आरक्षक जितेंद्र पाठक, आरक्षक अक्षय तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, और सिवेंद्र मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से सीधी शहर में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share:

Leave a Comment