भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 26 सितंबर को हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री हरियाणा के दादरी, भिवानी और बवानी खेरा विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11 बजे दादरी विधानसभा में चरखी दादरी के राव तुला राम खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा पार्टी प्रत्याशी सुनील सांगवान के समर्थन में आयोजित की जा रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रचार करेंगे और पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे।
डॉ. मोहन यादव के इस दौरे को हरियाणा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उनकी उपस्थिति से पार्टी प्रत्याशियों को मजबूती मिलेगी। जनसभाओं के दौरान वे जनता से पार्टी को समर्थन देने की अपील करेंगे और विकास कार्यों को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।