enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को आज मिलेगा नया चीफ जस्टिस: जस्टिस सुरेश कुमार कैत करेंगे पदभार ग्रहण..

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को आज मिलेगा नया चीफ जस्टिस: जस्टिस सुरेश कुमार कैत करेंगे पदभार ग्रहण..

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां जस्टिस सुरेश कुमार कैत आधिकारिक रूप से मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। यह आयोजन हाई कोर्ट के कोर्ट रूम 1 में होगा, जिसमें प्रदेश भर के न्यायाधीशों, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।

आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत में, नए चीफ जस्टिस का स्वागत परंपरागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह से पहले जस्टिस कैत को कल भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे।

आज पदभार ग्रहण समारोह का यह कार्यक्रम हाई कोर्ट और न्यायिक तंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि जस्टिस कैत अपने कड़े अनुशासन और संवेदनशील न्यायिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। उनका अनुभव और नेतृत्व निस्संदेह न्यायपालिका में नई दिशा और गति प्रदान करेगा।

प्रदेश के सभी न्यायाधीश और वकील इस समारोह का हिस्सा बनकर नए चीफ जस्टिस का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

Share:

Leave a Comment