सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में आयोजित जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में दो सप्ताह पूर्व स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर गहन समीक्षा की गई। बैठक में सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, चुरहट विधायक अजय सिंह, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सीधी विधायक रीती पाठक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पिछले वर्षों में स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति, पूर्ण और अपूर्ण कार्यों पर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार, अधिकारियों को दो सप्ताह में सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन करने और जनप्रतिनिधियों को अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। पूर्ण कार्यों के प्रमाण पत्र जारी करने और संबंधित विभाग को हैंडओवर करने का भी आदेश दिया गया। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि 2023-24 तक कुल 495766538 रुपये प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 381381700 रुपये स्वीकृत कार्यों के लिए उपयोग हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष राशि 40986829 रुपये है, जबकि 2024-25 में 8 करोड़ रुपये प्राप्त होने की संभावना है। अब तक 202 कार्य स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 72 पूर्ण हो गए हैं, 115 प्रगति पर हैं, और 10 कार्य या तो अप्रारंभ हैं या निरस्त कर दिए गए हैं। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 60% और अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में 40% खर्च का प्रावधान है, जिसमें पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं और बच्चों का कल्याण, कौशल विकास, और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है।