सीधी(ईन्यूज एमपी)___ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में नया कोर्स “बी.कॉम. इन रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट" चालू किया जा रहा है जिसके लिए महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं की काउंसलिंग प्राचार्य डॉ. पी .के. सिंह , सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ. गुलशेर अहमद, सहायक प्राध्यापक जंतु विज्ञान डॉ. राम सुरेश भारती तथा सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान डॉ. सिद्धार्थ कुमार वर्मा द्वारा की गई । “बी.कॉम. इन रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट" के संबंध में बताया गया कि यह कोर्स प्लेसमेंट आधारित कोर्स है । आज के दौर में जब रोजगार के अवसर कम है तब यह कोर्स रोजगार प्राप्त करने भविष्य में सहायक होगा। “बी.कॉम. इन रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट" 3 वर्षीय पाठ्यक्रम है जो महाविद्यालय की जनभागीदारी मद से चलाया जाएगा। कोर्स उपरांत जॉब प्लेसमेंट शतप्रतिशत होगा। महाविद्यालय में चलाया गया एड्स जागरूकता अभियान उपरोक्त के साथ-साथ महाविद्यालय में एड्स जागरूकता अभियान जिला चिकित्सालय सीधी के आई.सी.टी. एस. काउंसलर जरीना बेगम के माध्यम से चलाया गया, जिसमें उनके द्वारा एड्स से संबंधित उपयोगी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। महाविद्यालय में स्वच्छता के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय विद्या का मंदिर है जिस प्रकार हम मंदिर में और मंदिर के आसपास किसी प्रकार की गंदगी या कचरा करने से बचते हैं उसी प्रकार महाविद्यालय को भी एक मंदिर मानकर इसको स्वच्छ बनाए रखने में छात्र-छात्राएं आवश्यक सहयोग प्रदाय करते रहें।