सीधी(ईन्यूज एमपी)- पोषण माह (1-30 सितंबर) के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के लिए वार्ड नंबर 7 के आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति को बढ़ावा देना और खेल-खेल में शिक्षा के माध्यम से उनके पोषण पर ध्यान केंद्रित करना था। चौपाल में उपस्थित महिलाओं और अभिभावकों को स्थानीय सामग्री से खिलौने बनाकर बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने के तरीके सिखाए गए। इसके साथ ही, बच्चों के पोषण की महत्ता पर चर्चा हुई, जिसमें बच्चों के आंगनवाड़ी केंद्रों में नियमित उपस्थिति को भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.सी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक मंजुला तिग्गा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। साथ ही, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत नवजात बच्चियों के जन्म पर उत्सव मनाने और महिलाओं को जागरूक करने के प्रयास किए गए।