enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नागरिकों द्वारा की जा रही सहभागिता

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नागरिकों द्वारा की जा रही सहभागिता

सीधी(ईन्यूज एमपी)___ स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिले के सभी जनपद क्षेत्रों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों में युवाओं, महिलाओं तथा नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों द्वारा उत्साह के साथ सहभागिता निभाई जा रही है। 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार बनाने में योगदान की अपील की जा रही है।

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अंतर्गत पुलिस कॉलोनी पार्क में पौधा रोपण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सीधी की अध्यक्ष काजल वर्मा, पार्षद गण एवं रहवासियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 के तारतम्य में जिसका मुख्य थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर आधारित है । कार्यक्रम में रजनीश श्रीवास्तव वार्ड पार्षद 14 , शुभादेवी कोल वार्ड पार्षद 12, सोमवती जायसवाल वार्ड पार्षद 01 एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद सीधी के आई.ई.सी टीम के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत मानव श्रृंखला अभियान का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया में कराया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता संवाद भी कराया गया।

जनपद पंचायत कुसमी एवं मझौली में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों, हाट बाजार, ढाबे एवं परिसम्पत्तियों में जन भागीदारी से साफ-सफाई कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे व गाँव की साफ-सफाई में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दी। साथ ही ग्रामीण

Share:

Leave a Comment