सीधी ( ईन्यूज एमपी) बीजेपी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष समाजसेवी एडवोकेट ब्यासमुनि द्विवेदी का बीती रात जबलपुर के रास्ते असमायिक निधन हो गया , श्री द्विवेदी एक सामाजिक व सरल सहज व्यक्तित्व के धनी थे , उनके निधन की खबर से मझौली क्षेत्र में शोक ब्याप्त है । मृतक श्री द्विवेदी के पारिवारिक सदस्य करुणा सिंद्धु परौहा ( संदीप) ने शोषल मीडिया के मार्फत इस आशय की पुष्टि करते हुये कहा है कि परिवार के बरिष्ठ सदस्य ब्यासमुनि की कल अचानक तबीयत अस्वस्थ होने पर सीधी से रीवा अस्पताल में उपचारित कराया गया था , लेकिन सुधार न होने पर रात्रि में उन्हें नागपुर ले जाया जा रहा था, जबलपुर पार होते ही नागपुर के रास्ते उन्होंने अंतिम सांस ली। बतादें कि मझौली मड़वास टिकरी इलाके में सामाजिक तानाबाना , गरीबों की लड़ाई को बुलंद करने , श्री रामचरित मानस पाठ में निपुण , भाजपा जैसे राजनैतिक दल में रहकर सामंतवाद के खिलाफ लोहा लेना और मझौली अधिवक्ता संघ के एक मजवूत स्तम्भ के तौर पर ब्यासमुनि द्विवेदी की अपनी एक पहचान रही है । आज उनके असमाजिक निधन की खबर से चाहने बाले दुखी हैं । विनम्र श्रद्धांजलि।