enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पत्रकारों को बड़ी राहत: मुख्यमंत्री बीमा योजना का बढ़ा प्रीमियम अब राज्य सरकार करेगी वहन, आवेदन की डेट बढ़ी...

पत्रकारों को बड़ी राहत: मुख्यमंत्री बीमा योजना का बढ़ा प्रीमियम अब राज्य सरकार करेगी वहन, आवेदन की डेट बढ़ी...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- पत्रकारों के हित में राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि "संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा" योजना के तहत बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही, इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को भी 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक पत्रकार इस योजना का लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, "पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में विषम परिस्थितियों में दिन-रात समाज और देश की सेवा करते हैं। उनके समर्पण को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बीमा प्रीमियम में हुई वृद्धि का पूरा भार सरकार वहन करेगी। पत्रकारों को केवल वही प्रीमियम राशि देनी होगी जो पिछले वर्षों में लागू थी।"

डॉ. यादव ने यह भी बताया कि कई पत्रकार संगठनों द्वारा उन्हें सूचित किया गया था कि बीमा कंपनी ने इस वर्ष प्रीमियम में वृद्धि की है, जिसके बाद सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए यह राहत प्रदान की है।

यह योजना पत्रकारों के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य एवं दुर्घटना संबंधी जोखिमों का कवर उपलब्ध कराया जाता है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी, संशोधित प्रीमियम दरें, और अन्य शर्तें जनसम्पर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpinfo.org पर उपलब्ध हैं।
पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सरकार के इस कदम का स्वागत विभिन्न पत्रकार संगठनों और मीडिया कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment