भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों के हजारों आउटसोर्स कर्मचारी अपने हक और अधिकारों के लिए एकजुट होकर भोपाल के नीलम पार्क, जहांगीराबाद में आज महाआंदोलन करेंगे। इन कर्मचारियों की नाराजगी का मुख्य कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादों का पूरा न होना है। भाजपा ने 2024 के चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा पर लाने, वेतन वृद्धि, और केंद्रीय सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन आज तक इन वादों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। आउटसोर्स कर्मचारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अलग-अलग वेतन दिया जा रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। इस आंदोलन में ग्राम पंचायतों के चौकीदार, पंप ऑपरेटर, सफाईकर्मी, स्कूलों और अस्पतालों के अंशकालीन कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा कर्मी, और अन्य अस्थाई कर्मचारी शामिल होंगे। ये सभी कर्मचारी "नौकरी में सुरक्षा और न्यूनतम 21,000 रुपये वेतन" की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सरकार द्वारा वादे पूरे न किए जाने से नाराज ये कर्मचारी “कामगार क्रांति आंदोलन” के माध्यम से न्याय की मांग कर रहे हैं।