सीधी(ईन्यूज एमपी)- पोषण माह (1 से 30 सितंबर) के अंतर्गत शनिवार, 21 सितंबर को महिला एवं बाल विकास और आयुष विभाग के सहयोग से "सही पोषण - परिवार रोशन" निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सीधी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बम्हनी, और मबई में आयोजित हुआ। इस दौरान महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। साथ ही पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी महिलाओं को सही पोषण पर विशेष रूप से शिक्षित किया गया। इस दौरान शिविर में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान पर भी चर्चा हुई, जिसमें बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर. सी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में, परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षकों ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करने में मदद मिली।